सीआरपीएफ केंद्रीय विद्यालय में बाल वाटिका कक्षाओं का शुभारंभ

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत पूरे देश के 50 केंद्रीय विद्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट के अंर्तगत बाल वाटिका कक्षाओं को खोलने का निर्णय लिया गया है। इन विद्यालयों में रांची संभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के अंर्तगत केंद्रीय विद्यालय, सीआरपीएफ, रांची को भी चुना गया है।

विद्यालय में बाल वाटिका 1, बाल वाटिका 2 एवं बाल वाटिका 3 का शुभारंभ शनिवार को हुआ। उपायुक्त (केंद्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय रांची) डीपी पटेल, सहायक आयुक्त सुरेश सिंह (केंद्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय), प्राचार्य (केंद्रीय विद्यालय( सीआरपीएफ) मन्टू कुमार, प्रधानाध्यापिका (केंद्रीय विद्यालय, सीआरपीएफ) श्रीमती आर रश्मि मिंज और शिक्षक, अभिभावक एवं बालवाटिका के प्रवेशार्थी की उपस्थिति में यह शुरू हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि उपायुक्‍त, विशिष्ठ अतिथि सहायक आयुक्त, प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापिका ने बालवाटिका के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला।

ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अंर्नगत अभिभावकों को बालवाटिका के विषय में दो प्राथमिक शिक्षकों राकेश कुमार मौर्य एवं मनोज कुमार मिलन ने अवगत कराया। मंच संचालन प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती संध्या राकी पन्ना ने किया। धन्यवाद प्राथमिक शिक्षक श्रीमती एफ केरकेट्टा ने दिया।