
रांची। इंडियन सोसाइटी ऑफ सायल साइंस (आईएसएसएस), नई दिल्ली ने देश के जाने-माने सायल साइंटिस्ट डॉ एके सरकार को आईएसएसएस मानद सदस्यता-2022 देने की घोषणा की है। इस आशय की सूचना सोसाइटी के सचिव डॉ केके बंधोपाध्याय ने मंगलवार को दी। डॉ सरकार को महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ, राहुरी (महाराष्ट्र) में 15-18 नवंबर की आयोजित सोसाइटी के 86वीं वार्षिक अधिवेशन में मानद सदस्यता-2022 प्रदान किया जायेगा।
डॉ सरकार बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के सायल साइंस विभाग के पूर्व चेयरमैन, पूर्व डीन एग्रीकल्चर और प्रभारी कुलपति भी रह चुके हैं। राज्य के सभी जिलों के जिला एवं ब्लॉक लेवल सायल फर्टिलिटी मैप, अम्लीय भूमि प्रबंधन, दीर्घ एवं स्थाई उर्वरक प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है।
इस सोसाइटी की स्थापना 1934 में हुई थी। वर्तमान में सोसाइटी की पूरे देश में 51 से अधिक चैप्टर कार्यरत है। इससे पहले सोसाइटी की मानद सदस्यता से संयुक्त बिहार में 1984 में स्व. प्रो एससी मंडल और झारखंड में डॉ बीपी सिंह को नवाजा जा चुका है।
डॉ सरकार की इस उपलब्धि पर डीन एग्रीकल्चर डॉ एसके पाल, सोसाइटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बीपी सिंह, सोसाइटी के रांची चैप्टर के अध्यक्ष डॉ डीके शाही, उपाध्यक्ष डॉ अब्दुल वदूद, सचिव डॉ बीके अग्रवाल के अलावा डॉ पीके सिंह, डॉ एस कर्माकार, डॉ अरबिंद कुमार, डॉ प्रभाकर महापात्रा ने बधाई दी है।
बीएयू कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने डॉ एके सरकार को आईएसएसएस मानद सदस्यता-2022 के लिए चयन किये जाने पर खुशी जाहिर की और बधाई दी है। लंबी अवधि तक विवि सेवा में योगदान एवं उपलब्धियों की प्रशंसा की। डॉ सरकार से विवि एवं राज्यहित में समय-समय पर बहुमूल्य सुझाव देने की अपेक्षा जताई है।