CG : प्रियंका बघेल बनी ‘शिक्षा परी’ और अरविंद कुमार बने ‘शिक्षा राजकुमार’

अन्य राज्य देश शिक्षा
Spread the love

  • वनांचल विकासखंड नगरी में ‘मोर शिक्षा परी’ अभियान का शुभारंभ

नगरी धमतरी (छत्तीसगढ़)। वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकास खंड नगरी की शालाओं की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने, बच्चों के शैक्षिक विकास में निरंतर प्रगति लाने, बच्चों की नियमित उपस्थिति, शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विकास खंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह की पहल से शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किया जा रहा हैं।

इसके तहत स्कूली बच्चों के सीखने की क्षमता विकास और उपलब्धि में अपेक्षित सुधार के लिए ‘मोर शिक्षा परी’ अभियान शुरू किया गया है। मि‍डिल स्कूल हरदीभाठा में जनप्रतिनिधि, पालक, ग्रामवासियों की उपस्थिति में उनके सहयोग से 1 अक्‍टूबर को इस अभियान का शुभारंभ बीईओ सतीश प्रकाश सिंह की उपस्थिति में हुआ।

माह सितंबर में इस स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कक्षा सातवीं की छात्रा कुमारी प्रियंका बघेल को ‘शिक्षा परी’ और कक्षा सातवीं के छात्र अरविंद कुमार को ‘शिक्षा राजकुमार’ के रूप में चयनित कि‍या गया। उन्‍हें डायरी, कॉपी, पेन, पुष्पगुच्छ भेंटकर और मिठाई खिलाकर उनके माता-पिता और ग्रामवासियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रत्‍येक माह शनिवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को ‘मोर शिक्षा परी’ और बालकों को ‘मोर शिक्षा राजकुमार’ का टाइटल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। बच्चों की शाला में नियमित उपस्थिति, विषय आधारित कक्षा शिक्षण में उनकी सक्रियता, विभिन्न शैक्षिक एवं सहायक शिक्षण सामग्रियों के प्रति अभिरुचि, पठन-पाठन में बच्चों की नियमित गतिविधियों आदि बिन्दुओं के आधार पर बच्‍चों का चयन किया जाता है।

शाला में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाली बालिका और बालक को इससे सम्मानित करने पर अन्य बच्चों को प्रेरणा मिलेगी, जिससे वे भी शिक्षा के प्रति रूचि लेकर पठन-पाठन में अग्रसर होंगे। यह अभियान पूर्णतः स्वैच्छिक रूप से शालाओं में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समाज के सभी वर्ग और पालकों का सहयोग प्राप्त हो रहा हैं।

कार्यक्रम में सरपंच मुनेन ध्रुव, प्राचार्य श्रीमती मीनाक्षी रामटेके, संकुल शैक्षिक समन्वयक कर्राघाटी रामूलाल साहू, संकुल शैक्षिक समन्वयक हरदीभाठा लोमस साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हीरालाल ध्रुव, पालक समिति अध्यक्ष सवित कुमार, सचिव श्रीमती धनेश्वरी ध्रुव, पुष्पा ध्रुव, पूजा ध्रुव,संस्था प्रभारी नंदलाल कश्यप, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक रोहित लहरे, अंजना बैस, प्रतिभा देहारी, ममता सिंहसार, डागेंद्र देवांगन, निर्मला सोम,शिक्षक- शिक्षिकाएं, पालक, ग्रामवासी, छात्र -छात्राएं एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।