ED की इस मामले में बड़ी कार्रवाई; दिल्ली-पंजाब और हैदराबाद में 35 ठिकानों पर छापा

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। शुक्रवार को ED ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने दिल्ली- एनसीआर समेत पंजाब और हैदराबाद के 30 ठिकानों पर नए सिरे से छापेमारी की है।

इससे पहले ईडी ने सितंबर माह में छापेमारी कार्रवाई की थी। इस दौरान ईडी ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि शराब नीति घोटाला को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच सियासत तेज है।

बीते दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल भी उठाए थे। बताते चलें कि दिल्ली सरकार इस नीति को वापस ले चुकी है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ईडी की यह कार्रवाई शराब वितरकों, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं पर की जा रही है। इससे पहले ईडी ने 103 ठिकानों पर छापेमारी कर्रवाई की थी।

यहां बता दें कि दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली शराब नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। वहीं, इस मामले में अब तक 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया जा चुका है।