कृषि कॉलेज के 70 छात्रों का एजुकेशनल टूर पर दल नार्थ इंडिया रवाना

झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के रांची कृषि महाविद्यालय के सत्र 2019-20 में अध्ययनरत कृषि स्नातकों छात्रों का 70 सदस्यीय दल बुधवार को नार्थ इंडिया के एजुकेशनल टूर रवाना हुआ। कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने सभी छात्रों को मंगलमय यात्रा की शुभकामना देकर विदा किया।

कुलपति ने छात्रों को सभी प्रतिष्टित कृषि संस्थानों की छोटी-बड़ी जानकारी एवं अभिनव तकनीकी एवं पहल को नियमित कलमबद्ध करने की सलाह दी। मौके पर मौजूद डीन एग्रीकल्चर डॉ एसके पाल ने कोविड-19 काल के बाद छात्रों के एजुकेशनल टूर पर ख़ुशी जाहिर की।

दल में 47 छात्राएं एवं 23 छात्र शामिल है। कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ अरुण तिवारी एवं डॉ शीला बारला इन्‍हें मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

यह दल देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टिट्यूट (आईएआरआई) नई दिल्ली, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना, केन्द्रीय मृदा एवं जल अनुसंधान संस्थान देहरादून, फारेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट देहरादून और जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी पंतनगर आदि का भ्रमण करेगा।

सहायक प्राध्यापक डॉ अरुण तिवारी ने बताया कि भ्रमण के दौरान सभी छात्र संस्थानों के उन्नत लेबोरेटरी, लाइब्रेरी, रिसर्च फार्म, म्यूजियम, अभिनव तकनीकी, नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की जानकारी लेंगे। विख्यात कृषि वैज्ञानिकों का व्याख्यान में शामिल होंगे।