jharkhand

JHARKHAND : कई IAS का तबादला, जानें कौन-कहां गया

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड सरकार ने कई आईएएस का तबादला कर दिया है। कुछ को अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। इसका आदेश कार्मिक विभाग के अवर सचिव विनोद कुमार ने 23 सितंबर को जारी किया।

ये पूरी सूची

प्रधान सचिव, वित्त विभाग के पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। वह अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ वित्त विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

सचिव, योजना एवं विकास विभाग के पद पर पदस्थापित राहुल शर्मा (अतिरिक्त प्रभार सचिव, पंचायती राज विभाग) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, पंचायती राज विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।

सचिव, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पद पर पदस्थापित कमल किशोर सोन (अतिरिक्त प्रभार सचिव, परिवहन विभाग और परिवहन आयुक्त) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।

सचिव, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के पद पर पदस्थापित डॉ अमिताभ कौशल (अतिरिक्त प्रभार सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, योजना एवं विकास विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। डॉ कौशल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

सचिव, ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थापित डॉ मनीष रंजन (अतिरिक्त प्रभार सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।

सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पद पर पदस्थापित राजेश कुमार शर्मा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, परिवहन विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। शर्मा अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ परिवहन आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पद पर पदस्थापित प्रशांत कुमार (अतिरिक्त प्रभार- सचिव, जल संसाधन विभाग और प्रशासक, सुवर्णरेखा बहुउदेशीय परियोजना, जमशेदपुर ) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, जल संसाधन विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। कुमार अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सचिव, ग्रामीण विकास विभाग और प्रशासक, सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना, जमशेदपुर के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

निदेशक, श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के पद पर पदस्थापित के श्रीनिवासन को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।

निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी के पद पर पदस्थापित मनोज कुमार (अतिरिक्त प्रभार- कारा महानिरीक्षक और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जैप आईटी एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, झारखण्ड कम्युनिकेशन नेटवर्क) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।

निबंधन महानिरीक्षक के पद पर पदस्थापित श्रीमती विप्रा भाल को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेन्स विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।