रणबीर-आलिया के इस बयान को लेकर हिंदू संगठनों ने किया विरोध, महाकाल के दर्शन किए बिना लौटे

अन्य राज्य देश
Spread the love

उज्जैन। बड़ी खबर उज्जैन से आ रही है। बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए मंगलवार को उज्जैन पहुंचे।

उज्जैन में शाम को रणबीर और आलिया महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे, हालांकि मंदिर में आने से पहले ही यहां पर सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इनका जमकर विरोध किया है।

इस दौरान पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ताओं की हाथापाई भी हुई। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फिल्म के अंदर गौमाता को लेकर रणवीर कपूर की टिप्पणी पर विरोध जताया है। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कट्टर विरोध जताया और पुलिस द्वारा बजरंग दल कार्यकर्ता दिलीप को पीटा गया।

यहां बता दें कि अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय सहित कई बड़े स्टार शामिल हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी कैमियो करते हुए नजर आएंगे।

इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और बॉलीवुड को भी इस फिल्म से काफी उम्मीद है, क्योंकि पिछले काफी समय से बॉलीवुड की फिल्म दर्शकों को पंसद नहीं आ रही है।

इस फिल्म को रणबीर कपूर के लिए भी काफी लकी माना जा रहा है, क्योंकि रणबीर और आलिया की शादी के बाद एक साथ इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म ब्रह्मास्त्र का बजट 300 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है और यह भारत की सबसे बड़े बजट की फिल्मों में से एक है।

ब्रह्मास्त्र फिल्म रिलीज से पहले ही एक लाख से अधिक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, इसलिए माना जा रहा है कि यह शानदार कमाई कर सकती है।