चिकित्‍सा शिविर में 30 पशुओं को लगाया गया एफएमडी का टीका

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिले के सेन्हा प्रखंड के भड़गांव पंचायत भवन में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कि‍या गया। मौके पर पशुपालन पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने पशुपालकों को पशुओं की देखभाल की सलाह दी। पशुओं का टीकाकरण भी किया।

पशुपालन विभाग के निर्देश पर आयोजित शिवि‍र में डॉक्टर द्वारा बीमार पशुओं का इलाज किया गया। पशुपालकों के बीच नि:शुल्क कृमि नाशक के अलावे अन्य जरूरी दवाओं का वितरण किया गया। पशुपालकों को बरसात के दिनों में पशुओं में होने वाली बीमारियों एवं उससे बचाव के उपाय बताए गए।

जानकारी हो कि पंचायतवार पशु चिकित्‍सा शिविर का आयोजन किया जाना है। यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। इससे पहले बदला पंचायत और डांडू पंचायत ग्राम में शिविर का आयोजन कर मवेशियों को एफएमडी टीका दिया गया था। आवश्यक दवा का वितरण भी किया गया था।

भड़गांव पंचायत भवन में आयोजित शिविर के दौरान 30 पशुओं को एफएमडी का टीका लगाया गया। निःशुल्क दवा वितरण  किया गया। शिविर के दौरान पशुधन सहायक शशि कुमार महतो, पशुधन सहायक बाबू साहेब सिंह के अलावे पशुपालक मौजूद थे।