बिहार के सीवान में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस गश्ती दल पर की अंधाधुंध फायरिंग, जवान की मौके पर ही मौत

बिहार देश
Spread the love

सीवान। बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और सरकार अभी से ही 2024 के चुनाव को लेकर देश भ्रमण पर है। एक राज्य की कानून व्यवस्था संभलती नहीं, तो क्या देश में भी जंगल राज की स्थापना करने की तैयारी में है बिहार सरकार।

ताजा मामला सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र का है। गयासपुर गांव में मंगलवार एवं बुधवार की रात्रि करीब 2:45 बजे अपराधियों ने सिसवन थाने के पुलिस गश्ती दल पर अंधाधुंध फायरिंग कर एक पुलिस जवान की हत्या कर दी।

अपराधियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में घर में सोया सीआरपीएफ का एक सेवानिवृत्त जवान भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृत जवान का नाम बाल्मीकि यादव (35 वर्ष) है, जो पटना के मसौढ़ी निवासी रामाशीष यादव का पुत्र था।

घायल सीआरपीएफ का जवान का नाम सिराजुद्दीन खान है, जो ग्यासपुर निवासी अब्दुल हमीद खान का पुत्र है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वे स्वयं जवानों के साथ ग्यासपुर गांव में गश्ती कर रहे थे।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गश्ती के दौरान ग्यासपुर गांव के मोड़ के समीप तीन व्यक्ति सड़क के किनारे बैठे थे। पूछताछ करने पर तीनों व्यक्ति भागने लगे। उन्होंने बताया कि जवान बाल्मीकि यादव ने अपराधियों का पीछा किया। इसी क्रम में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर पुलिस जवान को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में घर में सोए सीआरपीएफ का सेवानिवृत्त जवान सिराजुद्दीन खान जख्मी हो गया। अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग किए जाने की जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायरिंग नहीं किए जाने की बात थानाध्यक्ष द्वारा बताई गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी जवान की उपचार के लिए सीवान जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई।

इधर घटना के संबंध में ऐसी चर्चा है कि थानाध्यक्ष राजेश कुमार किसी शराब माफिया के यहां छापेमारी करने के लिए गए थे। पुलिस को देख शराब माफिया द्वारा फायरिंग किए जाने से जवान की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मृत जवान के साथी थानाध्यक्ष की कार्यशैली को लेकर काफी नाराज दिखे।