10 साल बाद हो रहा CMOAI सीसीएल का चुनाव, प्रक्रिया शुरू, जानें महत्‍वपूर्ण तारीख

झारखंड
Spread the love

  • एक साथ होगा एरिया और एपेक्‍स के लिए मतदान

रांची। कोल इंडिया के अधिकारी संगठन कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMOAI) की सीसीएल शाखा का चुनाव 10 साल बाद हो रहा है। इसकी प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू हो गई। अभी डीएन सिंह अध्‍यक्ष और अशोक कुमार महासचिव हैं।

शंका का निवारण किया

आज रांची स्थित कंपनी मुख्‍यालय के न्‍यू बिल्डिंग के कन्‍वेंशन सेंटर में एरिया के रिटर्निंग ऑफिसर और पर्यवेक्षकों को पूरी प्रकिया की जानकारी दी गई। चीफ रिटर्निंग ऑफिसर गिरीश कुमार राठौर ने अपनी टीम के साथ चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्‍तृत जानकारी दी। उनकी जिम्‍मेवारी बताई गई। सभी की शंका का निवारण किया।

अलग-अलग रंगों का मतपत्र

राठौर ने बताया कि चुनाव में कंपनी के सभी एरिया से करीब 2 हजार अधिकारी मतदान में हिस्‍सा लेंगे। मतदान के दिन दो बैलेट बॉक्‍स रखा जाएगा। एक में एरिया/यूनिट और दूसरे में सीसीएल एपेक्‍स के लिए सदस्‍य मतदान करेंगे। दोनों के लिए मतपत्र अलग-अलग रंगों का होगा।

समय में परिवर्तन संभव

चीफ रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि परिस्थिति और सदस्‍यों की सुविधा के अनुसार मतदान के समय में परिवर्तन किया जा सकता है। इस चुनाव में पहली बार करीब 40 फीसदी अधिकारी मतदान करेंगे।

एरिया के पद

अध्‍यक्ष- 1, उपाध्‍यक्ष- 2, सचिव- 1, संयुक्‍त सचिव- 2, कोषाध्‍यक्ष- 1, संयुक्‍त कोषाध्‍यक्ष-2, कार्यकारिणी सदस्‍य-4

सीसीएल एपेक्‍स के पद

अध्‍यक्ष- 1, उपाध्‍यक्ष-2, महासचिव- 1, संयुक्‍त महासचिव- 2, कोषाध्‍यक्ष- 1, संयुक्‍त कोषाध्‍यक्ष- 2

महत्‍वपूर्ण तारीख

नामांकन : 6 सितंबर से 12 सितंबर (सुबह 10 से शाम 5)

नाम वापसी : 14 सितंबर ( शाम 3 बजे तक)

नामांकन स्‍क्रूटनी : 14 सितंबर

वैध उम्‍मीदवारों की सूची का प्रकाशन : 15 सितंबर

मतदान : 23 सितंबर (सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक)

मतगणना (एरिया/यूनिट) : 23 सितंबर (शाम 6 बजे से)

मतगणना (एपेक्‍स ब्रांच) : 24 सितंबर (दोपहर 12 बजे से)

ये हैं रिटर्निंग ऑफिसर

डीके सिंह, मनीष मोहन, नीरज कुमार, नीलांजन चटर्जी, कमर फहीम, अजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह