ग्रीट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में मनाई गई डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती

झारखंड
Spread the love

  • प्रतियोगिता में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी पुरस्‍कृत

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह। राजधनवार प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पचरुखी स्थित ग्रीट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में सोमवार को भारत रत्न देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।

राष्ट्रगान के साथ सांस्कृतिक, क्विज, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रशिक्षु विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा पेश किए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को मेडल,कप देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को विभिन्न पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

कॉलेज के निदेशक मो तौकीर आलम ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली के आदर्श सर्वकालिक पूज्यनीय और वंदनीय हैं। इनके आदर्शो को आत्मसात कर ही शिक्षा का सर्वब्यापीकरण संभव है। शिक्षक का स्थान सर्वोच्च होता है। इनके मार्गदर्शन में ही सफलता सुनिश्चित होता है।

प्राचार्य डॉ पुष्पराज सिंह, मो शाहनवाज आलम, मो हसरत अली, प्यारे, बिरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, सुभाष कुमार, मो आफताब, सिकंदर कुमार यादव, राज कुमार ने भी विचार व्यक्त किए।

मंच संचालन प्रशिक्षु विद्यार्थी कमलेश कुमार राम ने करते हुए कहा कि‍ शिक्षक का यथोचित सम्मान, मार्गदर्शन से ज्ञान अर्जित होता है। जीवन में पराजित नहीं होते है।

उक्त अवसर पर दामोदर रजक, नीतीश कुमार, चंद्रदेव कुमार, बालकिशुन यादव, सुमंत कुमार, गौतम कुमार, चंदन कुमार, पिंकी कुमारी, सोनम कुमारी, संदीप कुमार, पवन कुमार, मनीष कुमार, मधु कुमारी, बिनोद महतो, सुमन कुमार, अभिनव कुमार, बालंजय कुमार सहित सैकड़ों प्रशिक्षु विद्यार्थी, अभिभावक मौजूद थे।