nitish-kumar

नीतीश कुमार के पीएम बनने के सपने को बड़ा झटका, एनसीपी ने कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि एनसीपी ने दांव ही ऐसा खेल दिया है। बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में अभी डेढ़ साल का समय शेष है, लेकिन अभी से बीजेपी समेत सभी विपक्षी पार्टी अपनी तैयारी में जुट गये हैं।

भाजपा से अलग होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए हाल ही में दिल्ली का दौरा किया। इसके बाद खबर आयी कि नीतीश अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। अब एनसीपी चीफ शरद पवार को लेकर खबर आ रही है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सर्वसम्मति के साथ एक बार फिर से शरद पवार को अध्यक्ष चुन लिया है। इसके ठीक एक दिन बाद उनके 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर चर्चा होने लगी। जिस तरह से उन्होंने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में सभी विपक्षी दल को भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील की ऐसी अटकलें लगायी जाने लगी है कि शरद पवार विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।

शरद पवार के अलावा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम की भी चर्चा हो रही है। हालांकि नीतीश कुमार ने पहले ही इससे इनकार कर दिया था।

यह चर्चा तब शुरू हुई, जब उन्होंने दिल्ली का दौरा किया और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बिहार की यात्रा की। केसीआर ने बिहार दौरा के दौरान नीतीश कुमार और अन्य विपक्षी नेताओं को भाजपा के खिलाफ एक साथ आने की अपील की थी।

यहां बता दें कि नीतीश कुमार के अलावा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों में केसीआर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के नामों की भी चर्चा हो रही है।