स्वास्थ्य बीमा योजना में सभी कर्मियों को किया जाए शामिल : महासंघ

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड सरकार के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और इस पर होनेवाले व्यय की प्रतिपूर्ति पर कर्मचारी संगठनों का विचार जानने 23 सितंबर को हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव चंदन कुमार, कार्मिक विभाग के संयुक्‍त सचिव मोती जार्ज लकड़ा और ओम प्रकाश साह मौजूद थे। इसमें विभिन्‍न संगठन के प्रतिनिधियों ने हिस्‍सा लिया।

झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना में राज्य में कार्यरत सभी कर्मि‍यों को शामिल किया जाए। चाहे वह नियमित हो, संविदा पर हो या सेवानिवृत हो। सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाय। उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर सरकार गंभीरता से सोच रही है।

इस बैठक में महासंघ के अध्यक्ष मुक्तेश्वर लाल, संरक्षक गणेश प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष आशीर्वाद महतो, एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के महामंत्री कार्तिक उरांव, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार भी शामिल हुए।