बुआ को घर पहुंचाकर लौट रहा था युवक, रास्‍ते में हो गई मौत

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। बुआ को घर पहुंचाकर युवक अपने आवास लौट रहा था। पहुंचने से पहले ही रास्‍ते में ही उसकी मौत हो गई। इससे घर में कोहराम मच गया। यह मामला गोमिया थाना क्षेत्र में शनिवार को घटी।

जानकारी के मुताबिक युवक सोमरा टुड्डू तुलबुल अपनी बुआ छोटकी देवी को पहुंचाने आया हुआ था। महुआटाड़ पंचायत के गंगपुर का रहने वाला बताया जाता है।

बुआ को पहुंचाकर लौटने क्रम में गोमिया थाना के तुलबुल कारी टोंगरी के समीप ललपनिया मुख्य सड़क पर अनियंत्रित होकर सोमरा की बाइक सवार गड्ढे में गिर गई।

घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई। गोमिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल ले गई।