राजस्‍थान में छात्र की मौत, डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय मंच ने किया प्रदर्शन

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। राजस्थान के जालौर में छात्र इंद्रजीत मेघवाल की बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई। इससे उसकी मौत हो गई। इसके विरोध में 23 अगस्त को लोहरदगा समाहरणालय के समक्ष डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय मंच ने धरना प्रदर्शन किया। मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं न्याय देने की मांग की।

प्रदर्शन के बाद मंच के अध्यक्ष रवि कुमार रवि और सदस्यों ने मृतक इंद्रजीत मेघवाल के परिजनों को न्याय, मुआवजा और नौकरी देने की मांग की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम लोहरदगा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

मौके पर मंच के जिला अध्‍यक्ष शिव कुमार रवि, समाजसेवी संतोष राम, राकेश कुमार  रजक, रि‍तु कुमारी, काजल कुमारी, सबिना कुमारी, विकास प्रजापति, बुधवा उरांव, सुरज रविदास, सोनु राम, उदवा उरांव, रविन्द्र उरांव, शुभम कुमार रवि, राजकुमार, प्रेम कुमार, जतरू उरांव, परमेश्वर उरांव, अमित कुजूर, प्रदीप उरांव, सुनील मुंडा, मंटु लोहरा सहित अन्‍य मौजूद थे।