आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में मुहर्रम-2022 को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन में शनिवार को हुई। इसमें पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल आपके नियंत्रण में हो। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई हो सकती है।
सकारात्मक बदलाव आया है
उपायुक्त ने कहा कि 9 अगस्त को मुहर्रम और विश्व आदिवासी दिवस एवं 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है। बीते महीनों में जिले में एक सकारात्मक बदलाव आया है। इसका मुख्य कारण प्रत्येक प्रखंडों में युवा सद्भावना मंच का गठन किया जाना है। मंच की गतिविधियों से ही यह परिवर्तन हुआ है। हम अच्छे माहौल की ओर जा रहे हैं। इस मंच के जरिये बड़ी संख्या में युवाओं को जोड़ा जा रहा है।
निभायेंगे वालेंटियर्स की भूमिका
उपायुक्त ने कहा कि युवा सद्भावना मंच के युवा और उर्जावान सदस्य मुहर्रम की जुलूस के दौरान वालेंटियर्स की भूमिका निभायेंगे। कई सदस्यों ने इसके लिए अपनी इच्छा जाहिर की है। प्रखंड विकास पदाधिकारी इन वालेंटियर्स का इस्तेमाल जुलूस में करें। उनके लिए एक विशेष पहचान पत्र जारी करें।
अफवाह में मदद ले सकते हैं
पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने कहा कि सभी प्रखंडों में युवा सद्भावना मंच द्वारा सांप्रदायिक समरसता बनाये रखने के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं। सोशल मीडिया का इस्तेमाल आपके नियंत्रण में होना चाहिए। ऐसी कोई भी अफवाह सृजित नहीं करें, जिससे सांप्रदायिक समरसता बिगड़े।किसी भी अफवाह को नहीं फैलाएं। ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई हो सकती है। हर गांव/थानों में जोनल मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारी आदि हैं। किसी भी प्रकार के अफवाह में आप इनकी मदद ले सकते हैं। पुलिस और पब्लिक में एक तालमेल रहना चाहिए। कोई भी दूरी ना रहे जिससे कम्युनिकेशन गैप हो।शांति समिति के सदस्यों द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाये जाने में सहयोग की सहमति दी ।
कार्यक्रम से अवगत कराया गया
बैठक में थाना प्रभारियों द्वारा और सामाजिक संगठनों की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में मुहर्रम के जुलूस, मेला आदि से संबंधित कार्यक्रम से अवगत कराया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, समाजिक संगठनों के सदस्य, जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।