वेतन समझौते में देरी के खिलाफ नाबार्ड कर्मियों की देशव्‍यापी हड़ताल कल

झारखंड
Spread the love

रांची। वेतन समझौते में देरी के खिलाफ नाबार्ड कर्मि‍यों का देशव्‍यापी हड़ताल 30 अगस्‍त को है। इस हड़ताल में सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।

एसोसिएशन के पदधारियों ने बताया कि नाबार्ड की स्थापना के बाद से पिछले चालीस वर्षों में सात करारों के माध्यम से नाबार्ड के कर्मचारी और अधिकारियों के वेतन को RBI के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के वेतन के अनुसार ही संशोधित किया गया है।

पदधारियों ने बताया कि वर्तमान वेतन पुनरीक्षण के कार्यान्वयन में अधिक देरी होने के विरोध में ऑल इंडिया नाबार्ड अधिकारी एसोशिएसन (AINBOA) और ऑल इंडिया नाबार्ड कर्मचारी एसोशिएसन (AINBEA) के बैनर तले पूरे दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की अपील की गई है।