दिवाली पर इन शहरों में लॉन्च होगा JIO 5G, यहां चेक करें अपना शहर

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। चेयरमैन मुकेश अंबानी की अध्यक्षता में रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम 29 अगस्त यानी आज अपने तय समय दो बजे शुरू हुई। 45वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को चेयरमैन मुकेश अंबानी ने संबोधित किया।

अंबानी ने जियो 5जी को इस दिवाली पर लॉन्च करने की घोषणा की। पहले चरण में मेट्रो शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में यह सुविधा मिलेगी।

दिसंबर 2023 तक 18 महीनों में पूरे भारत को कवर करने के लिए इसे अन्य शहरों और कस्बों में तेजी से विस्तारित किया जाएगा।

Jio की महत्वाकांक्षी 5G रोलआउट योजना दुनिया में सबसे तेज होगी। Jio 5G दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत 5G नेटवर्क होगा। अन्य ऑपरेटरों के विपरीत, Jio का 5G नेटवर्क 4G नेटवर्क पर zero dependency के साथ स्टैंड-अलोन होगा।

अखिल भारतीय ट्रू-5G नेटवर्क बनाने के लिए, Jio ने कुल 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।

फेसबुक, गूगल और क्वाल्कॉम के साथ करार के बारे में बात करते हुए अंबानी ने कहा कि बेहद सस्ता 5जी स्मार्टफोन विकसित करने के लिए गूगल के साथ काम कर रहे हैं।