टाटा स्टील में एथिक्स मंथ का समापन, प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्‍टील में एथिक्स मंथ 2022 का समापन समारोह 6 अगस्‍त को वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित किया गया। एथिक्स मंथ 2022 का विषय ‘रिस्पेक्टफुल वर्कप्लेस टुडे फॉर एन इंक्लूसिव टुमारो’ था। इस कार्यक्रम के साथ ही टाटा स्टील की एथिक्स के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी महीने भर चलने वाले समारोहों का समापन हुआ।

इस अवसर पर टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टीवी नरेंद्रन और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी के साथ टाटा स्टील और इसकी समूह कंपनियों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

टीवी नरेंद्रन ने कहा, ‘जैसा कि टाटा स्टील एक ऐसे संगठन का निर्माण करना जारी रखती है जो भविष्य के लिए तैयार हो। ऐसे में हमारे लिए अपने मूल्यों और सिद्धांतों को लगातार सुदृढ़ करना अनिवार्य है। टाटा अचार संहिता हमारे संगठन की आधारशिला रही है, जिसने हमें पिछले 115 वर्षों से कायम रखा है। इसने हमें एक ऐसी संस्कृति स्थापित करने में मदद की जो सहयोग, टीम वर्क, विश्वास और सभी के लिए सम्मान को बढ़ावा देती है।‘

संजीव कुमार चौधरी ने इस बारे में भी बात की कि समय के साथ कार्यस्थल की परिभाषा कैसे बदल रही है। हमें विश्वास के पहलुओं के साथ संपन्न सम्मानजनक कार्यस्थल संस्कृति का पोषण करते रहना चाहिए, अपने लोगों, भागीदारों के योगदान को महत्व देना चाहिए, मतभेदों को स्वीकार करना चाहिए और विविध दृष्टिकोणों को स्थान देना चाहिए।

हर साल जुलाई का महीना टाटा स्टील में कार्यस्थल में नैतिक अभ्यासों को अपनाने की परंपरा को ध्यान में रखते हुए एथिक्स माह के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष पोस्टर प्रतियोगिता, वीडियो रील प्रतियोगिता, नीतियों पर वीडियो निर्माण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं के अलावा कर्मचारियों के बीच नैतिकता के मूल्य को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम जैसे गोल मेज परिचर्चा, वेंडर पार्टनर्स के लिए बिज़नेस एसोसिएट मीट, डिस्ट्रीब्यूटर के लिए की सामूहिक बैठकें और एक ऑनलाइन संगीत कार्यक्रम- सुर संध्या का भी आयोजन किया गया। समापन समारोह में महीने के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा भी शामिल थी।