कृषि महाविद्यालय कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव पर हुई प्रतियोगिताएं, ये विजेता

झारखंड
Spread the love

  • मुखर गीत, लोक नृत्य, सामूहिक नृत्य एवं योग स्पर्धाओं का आयोजन किया गया

रांची। आजादी का अमृत महोत्सव पखवाड़ा के तहत बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अधीन संचालित कृषि, पशुचिकित्सा एवं वानिकी संकाय के विभिन्न महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न स्पर्धाओं की शुरुआत हुई। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अधीन रांची कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए मुखर गीत, लोक नृत्य, सामूहिक नृत्य एवं योग स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम समन्यवयक एवं वार्डन डॉ नीरज कुमार ने बताया कि तीनों स्पर्धाओं में महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। तीन दिनों में मुखर गीत, लोक नृत्य एवं योग स्पर्धाओं का सफल आयोजन किया गया।

मुखर गीत बालिका वर्ग स्पर्धा में तीसरे सेमेस्टर की अनीपा प्रथम और मनीषा द्वितीय रही। इस स्पर्धा के बालक वर्ग में तीसरे सेमेस्टर के नवीन प्रथम रहे। लोक नृत्य स्पर्धा में तीसरे सेमेस्टर की अनीपा प्रथम और सौम्या द्वितीय एवं प्रज्ञा तृतीय रही। सामूहिक नृत्य स्पर्धा के बालिका वर्ग में अनिशा टुडू की टीम और बालक वर्ग में संतोष कुजूर की टीम ने प्रथम स्थान पर रहे।

योग स्पर्धा के बालिका वर्ग में तीसरे सेमेस्टर की जयंती कुमारी प्रथम और अनीपा लकड़ा  द्वितीय एवं संयुक्त रूप से सान्या लाल व अकांक्षा पंकज तृतीय रही। बालक वर्ग में तीसरे सेमेस्टर के अभिषेक गौतम प्रथम, पवन प्रधान द्वितीय और आनंद शर्मा ने तृतीय स्थान पर रहे।

इन स्पर्धाओं के जज समिति में डॉ पूनम होरो, डॉ अरुण कुमार तिवारी एवं डॉ शशि किरण तिर्की थे। स्पर्धाओं का संचालन एनएसएस (आरएसी ईकाई) के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आरपी मांझी ने किया।

एनएसएस यूनिवर्सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ बीके झा ने बताया कि अमृत महोत्सव पखवाड़ा के अधीन विवि अधीन संचालित महाविद्यालयों में 7 स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता विद्यार्थियों के लिए मुख्यालय स्तर पर 12 अगस्त की प्रतियोगिता का आयोजन होगा।