रांची। सीएमपीडीआई ने झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की। वर्ष 2022-23 के सामाजिक नियमित दायित्व के तहत रांची जिला प्रशासन के सहयोग से इसे बनाया गया। उक्त प्लांट के लिए सीएमपीडीआई ने 80 लाख रुपये की राशि जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई थी।
सीएमपीडीआई के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने ‘200 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट एवं सेंट्रल पाइप लाइन’ का उद्घाटन 7 जुलाई को किया। इसके शुरू हो जाने से सामुदायिक केंद्र में इलाज के लिए भर्ती होने वाले मरीजों को सहूलियत होगी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक क्षेत्रीय संस्थान- 3 जयंत चक्रवर्ती, मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज (सीएचसी-बुढ़मू) डॉ पूनम कुमारी, महाप्रबंधक (सीएसआर) आरके महापात्रा, विभागाध्यक्ष (कार्मिक एवं प्रशासनिक) क्षेत्र संख्या-3 अश्विनी मिश्रा, मुख्य-प्रबंधक (सीएसआर) श्रीमती सुमन रस्तोगी, उप -प्रबंधक (सामुदायिक विकास) शैलेश चंद्रा भी उपस्थित थे।