बिहार में सत्ता परिवर्तन की आहटः नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मांगा समय, आरजेडी, कांग्रेस, माले और हम आये साथ

बिहार देश
Spread the love

पटना। अभी-अभी बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है। बिहार में सत्ता परिवर्तन लगभग तय माना जा रहा है।

कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार बैठक के बाद राजभवन जा सकते हैं। सीएम आवास से राजभवन से मुलाकात का समय मांगा गया है। इधर, तेजस्वी यादव को कांग्रेस और माले विधायकों ने अपना अपना समर्थन का पत्र सौंप दिया है।

यहां बता दें कि बिहार महागठबंधन के साथ-साथ एनडीए के सहयोगी भी नीतीश कुमार के पक्ष में खड़े हो गये हैं। ऐसे में भाजपा पूरी तरह अलग-थलग पड़ती जा रही है।

एनडीए के घटक दल हम के संरक्षक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा है कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ है। नीतीश कुमार का जो फैसला होगा वो ही हमारा फैसला होगा।

इधर मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। माना जा रहा है कि जदयू के सांसदों और विधायकों से बात करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज भवन जा सकते हैं। प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।