इस वजह से सोशल मीडिया पर छा गये भोजपुरी अभिनेता प्रदीप पांडेय चिन्टू

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। भोजपुरी अभिनेता प्रदीप पांडेय चिन्टू अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है। चाहे वह अभिनय का मामला हो, एक्शन या टीआरपी बढ़ाने का। हाल में उनसे जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आई है। इसमे उनके अभिनय की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ की जा रही है।

बीते कुछ दिन पहले उनकी पारिवारिक पृष्‍ठभूमि पर केंद्रित फिल्म ‘माई बाबू जी के आशीर्वाद’ वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गयी थी। रिलीज होने के कुछ दिन में ही फिल्‍म 16 मिलियन क्रॉस कर एक ट्रेडिंग वन में चल गया है।

फिल्म के निर्देशक रफीक लतीफ शेख की माने तो यह फिल्म पूरी तरह सामाजिक परिवेश पर बनाई गई है। इसके एक-एक दृश्‍य दर्शकों को अपनी ओर आर्कषित करते हैं। फिल्म के संवाद इसके प्लस प्‍वाइंट हैं।

चिन्टू कहते, ‘फिल्म मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ फिल्मों से एक है। यह मेरे दिल के काफी करीब है। वाकई में फिल्म कमाल की बनी है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। रफीक  लतीफ शेख एक बेहरीन डीओपी हैं। उन्होंने पटना से पाकिस्तान, मेहदी लगा के रखना, मोकामा जीरो किलो मीटर, बमबम बोल रहा है काशी सहित अन्य फिल्में की हैं। हालांकि उनके निर्देशन में बनी ‘माई बाबू जी के आशीर्वाद’ पहली फिल्म है, जो यूट्यूब पर पंद्रह दिन में 16 मिलियन क्रॉस कर गया है।‘

निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह के इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता अनवर वीरानी हैं। लेखक वीरू ठाकुर हैं। फिल्म में मुख्‍य भूमिका में अभिनेता प्रदीप पांडेय चिन्टू, काजल यादव, संचिता बनर्जी, अवधेश मिश्रा व अन्य हैं।

निर्माता प्रदीप सिंह भी दर्शकों के सपोर्ट को लेकर उत्‍साहित हैं। उन्‍होंने पूरी टीम का आभार जताया है।

बतातें चलें कि चिन्टू इन दिनों अपनी फिल्म ‘दिल सच्चा चेहरा झूठा’ की शूटिंग लखनऊ में कर रहे हैं। इसके निर्देशक आर्दर्श जैन हैं। फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री काजल राघवानी है।