जम्मू- कश्मीर के शोपियां में सेना ने दो दहशतगर्दों को किया ढेर

अन्य राज्य देश
Spread the love

जम्मू। जम्मू- कश्मीर के शोपियां से बड़ी खबर आ रही है। सेना ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।

पुलिस की ओर से दिए गए इनपुट के आधार पर मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया और फिर मुठभेड़ में दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया।

शुरुआती जानकारी जो आ रही है, उसके मुताबिक आतंकी लश्कर से जुड़े हुए थे और लंबे समय से घाटी में आतंकी गतिविधियों में सक्रिय चल रहे थे। इस बार सेना को उनके खिलाफ पुख्ता इनपुट हाथ लगा।

उसी इनपुट के आधार पर सेना की एक टुकड़ी मौके पर गई और आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।