आजादी का अमृत महोत्सव : जेएसएलपीएस की दीदीयों ने निकाली साईकिल रैली

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जेएसएलपीएस की ओर से लोहरदगा के सभी प्रखंडों के विभिन्न गांवों में 6 अगस्‍त को साइकिल रैली निकाली गई। झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर रैली निकाली गई।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई इस रैली में जिला भर में 6 हजार से अधिक दीदीयों ने हिस्सा लिया। इसमें भंडरा में 841, कुडू में 1210, लोहरदगा सदर में 1217, पेशरार में 431, सेन्हा में 780, कैरो में 913 और किस्को में 748 दीदीयों ने हिस्सा लिया।

सदर प्रखंड में निकाली गई रैली में जेएसएलपीएस डीपीएम प्रकाश रंजन, अन्य पदाधिकारी, स्वयं सहायता समूह की दीदीयां उपस्थित थे।