आजादी का अमृत महोत्सव : बीएयू के फिशरीज एवं वेटनरी कॉलेज में हुई प्रतियोगिता

झारखंड
Spread the love

रांची। आजादी का अमृत महोत्‍सव पखवाड़ा के तहत बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के फिशरीज एवं वेटनरी कॉलेज में सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ईकाई ने प्रतियोगिताएं कराई।

फिशरीज साइंस कॉलेज

फिशरीज साइंस कॉलेज, गुमला में योग, निबंध लेखन, वाद-विवाद, एक्स्टेम्पोर एवं क्विज का आयोजन किया गया। योग प्रतियोगिता में कॉलेज के नम्रता बखला प्रथम, हर्ष कुमार द्वितीय और बंटी कुमार तृतीय स्थान पर रहे। आजादी के बाद से मत्स्य पालन के क्षेत्र में बदलाव विषयक निबंध प्रतियोगिता में मो सादिक अंसारी प्रथम, श्रेया आनंद द्वितीय एवं अदिती कुमारी तृतीय स्थान पर रहे। एक्स्टेम्पोर प्रतियोगिता में शौर्य दत्ता और अन्नपूर्णा विजयी रहे।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में नई शिक्षा नीति विषय पर प्रतियोगियों द्वारा सकारात्मक एवं नकारात्मक पक्षों पर चर्चा की गई। इस स्पर्धा में शौर्य दत्ता प्रथम, देबोस्मिता चौधरी द्वितीय एवं लक्ष्मी तिउ तृतीय स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में शौर्य दत्ता एवं मो. सादिक अंसारी की टीम प्रथम एवं निशा कुमारी एवं शुभ्रा पल्लव भट्ट की टीम द्वितीय एवं दीपक कुमार एवं हर्ष कुमार की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। निर्णायक मंडल में डॉ तसोक लेया, डॉ विसडम, डॉ गुलशन कुमार एवं श्रीमान स्टेनजिन गावा शामिल थे।

वेटनरी कॉलेज

रांची वेटनरी कॉलेज में एक्स्टेम्पोर एवं क्विज प्रतियोगिता हुई। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि क्विज में 14 टीम ने भाग लिया। इसमें अनल बोस व ऐश्वर्या राय की टीम प्रथम, विंकल जी व प्रभांशु की टीम द्वितीय और जयश्री एवं निहाल प्रत्युष की टीम तृतीय स्थान पर रहे।

एक्स्टेम्पोर स्पर्धा में अनल बोस प्रथम, पूजा अवसारमोल द्वितीय तथा प्रसनजीत यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया। एक्स्टेम्पोर की अध्यक्षता डॉ रविन्द्र कुमार ने की। संयोजक डॉ नंदिनी कुमारी थी। क्विज की अध्यक्षता डॉ नंदिनी कुमारी ने की। संयोजक डॉ ताजवर इजहार थी।