पलामू। झारखंड के पलामू में बदले मिजाज के बीच तेज बारिश हुई। इस दौरान वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी। ये घटना हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र की सलैया पंचायत अंतर्गत रबदी-भौराहा गांव की है।
दो-अलग-अलग गांव में एक महिला और पुरुष की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि ये दोनों अपने पशुओं को चारा खिला रहे थे। इसी दौरान ये वज्रपात की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि व ग्रामीण पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और शोक संवेदना जतायी।
यहां बता दें कि आपका अपना न्यूज पोर्टल दैनिक भारत 24 आपको मौसम के बदलते मिजाज से अवगत कराते रहा है। वो भी एक से तीन घंटे पहले, ताकि आप सुरक्षित रहें।