बाबानगरी देवघर में पीएम मोदी का कांवर गीत से स्वागत करेंगे ये दो गायक, व्यवसायी ऐसे करेंगे वेलकम

झारखंड
Spread the love

देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 जुलाई को बाबानगरी देवघर आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। सांसद निशिकांत दुबे स्वयं निगरानी कर रहे हैं।

देवघर एयरपोर्ट पर न सिर्फ प्रधानमंत्री का मंच तैयार किया जा रहा है, बल्कि सभा के लिए पंडाल बनाया जा रहा है। इनके स्वागत की तैयारियों भी की जा रही हैं।

देवघर के प्रसिद्ध टावर चौक पर जहां प्रसिद्ध भजन गायक मनोज-अजीत कांवर गीत गाकर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे, वहीं दुकानदार हाथों में फूल लेकर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे।

12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री का मंच और सभा के लिए पंडाल निर्माण का कार्य देवघर एयरपोर्ट में शुरू कर दिया गया है। देवघर एयरपोर्ट के टर्मिनल के बाहर मंच का कार्य पूरी सुरक्षा मानक के अनुसार शुरू किया गया है।

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देवघर एयरपोर्ट समेत प्रधानमंत्री के देवघर एयरपोर्ट से लेकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर और देवघर कॉलेज मैदान के पूरे रूट का जायजा लिया। इस दौरान सांसद ने पूरी तैयारियों को देखते हुए अपने कार्यकर्ताओं को जगह-जगह प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए स्थल चयन करने को कहा।

प्रधानमंत्री के रूट में कुल 55 स्थानों पर स्टॉल का भी निर्माण शुरू कर दिया गया है। इस स्टॉल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के साथ- साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों की अलग-अलग टोली प्रधानमंत्री के स्वागत में रहेगी।

टावर चौक पर प्रसिद्ध भजन गायक मनोज-अजीत के लिए मंच तैयार किया जायेगा। टावर चौक से गायक मनोज-अजीत कांवर गीत से बाबा बैद्यनाथ नगरी में प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

सांसद निशिकांत दुबे ने बैद्यनाथधाम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पंकज पंडित समेत उनकी पूरी टीम के साथ बैठक की। इस बैठक में सांसद की अपील पर बैद्यनाथधाम चेंबर ऑफ कॉमर्स टावर चौक से लेकर केके स्टेडियम तक बाजार के सभी दुकानदार हाथों में फूल लेकर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। इस दौरान बैद्यनाथधाम चेंबर अलग-अलग जगहों पर लोगों के लिए पेयजल की भी व्यवस्था करेगा।