रांची। चैंबर भवन में झारखंड चैंबर, रांची नगर निगम और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की संयुक्त बैठक शनिवार को हुई। इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजेबल, कैरी बैग, नॉन ओवन बैग इत्यादि पर प्रतिबंध व इससे जुड़ी आशंकाओं पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् की प्रतिनिधि प्रतिभा प्रिया ने राज्य के व्यापारियों के संशय को स्पष्ट करते हुए कहा कि लेमिनेशन फिल्म लगी सभी वस्तुओं को कार्रवाई से मुक्त घोषित किया गया है। इसमें पेपर कप, पेपर प्लेट, पेपर बॉक्स इत्यादि हैं। घर-घर में उपयोग होनेवाले गार्बेज बैग भी पूर्णतया प्रतिबंध मुक्त हैं।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि पॉल्यूशन बोर्ड के अनुसार कंपोज्टिेबल कैरी बैग की झारखंड में विक्रय एवं उपयोग की अनुमति है। व्यापारियों के बीच व्याप्त असमंजसता को देखते हुए चैंबर महासचिव राहुल मारू ने पॉल्यूशन बोर्ड और नगर निगम से आग्रह किया कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा संशयात्मक वस्तुओं पर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं आ जाता, तब तक उन सभी वस्तुओं को कार्रवाई से मुक्त रखा जाय। ज्ञात हो कि 1 जुलाई से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की उपरोक्त वस्तुओं पर कार्रवाई के दौरान नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम एवं व्यापारियों के साथ बार बार अनिश्चय एवं अशोभनीय स्थितियां उत्पन्न हो रही थीं जिनका निदान करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी।
इस संशय पर भी स्पष्टीकरण दिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना झारखंड में भी उसी भांति लागू होगी। जब तक झारखंड सरकार का कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आ जाता, तब तक 75 माइक्रोन के कैरी बैग और 60 जीएसएम के नॉन ओवन बैग झारखंड में जारी रहेंगे। इसके अलावा सबसे बडी अनिश्तता पैकिंग मटेरियल को लेकर थी, जिसके बाबत भी प्रतिभा प्रिया ने यह स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के पैकिंग के काम में आनेवाले प्लास्टिक पैकेजिंग मटेरियल को 51 माइक्रोन का तय किया गया है।
नगर निगम के सिटी मैनेजर अंबुज कुमार ने अपने सभी इंफोर्समेंट टीम के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपरोक्त 19 वस्तुओं के अलावा अन्य किसी भी वस्तु पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जायेगी। जिनपर स्पष्टतया बैन है, पहले दो तीन बार चेतावनी और उसके बाद पहली बार कम से कम जुर्माना किया जाय। साथ ही अनावश्यक रूप से किसी भी व्यापारी के साथ अभद्र अथवा अशोभनीय व्यवहार न किया जाय। इसके अलावा आनेवाले दिनों में किसी भी किस्म के संशय के उत्पन्न होने पर आगामी 10 से 15 दिनों के अंदर ऐसी एक और बैठक आयोजित की जायेगी।
बैठक में झारखंड डिस्पोजेबल एंड पैकिंग मटेरियल के सचिव राजीव थेपड़ा ने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे किसी भी कीमत पर पूर्णतः प्रतिबंधित वस्तुओं का कारोबार नहीं करें। शहर एवं राज्य को स्वच्छ एवं पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में प्रदूषण बोर्ड का सहयोग करें। रोहित पोद्दार ने धन्यवाद किया।
बैठक में चैंबर महासचिव राहुल मारू, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, कार्यकारिणी सदस्य राम बांगड, अमित शर्मा, वरूण जालान, सदस्य दीपक नंदा, मयंक बुधिया, संजय कुमार सिंह, दीपक अग्रवाल, अजय डिडवानिया, श्याम चौधरी, सुनिल पोद्दार, आनंद जालान, किशन अग्रवाल, सुनिल चौधरी, नमन जैन, संजय कुमार, संतोष जयसवाल, युगल जालान, प्रेम सिंह के अलावा नगर निगम के सभी इंफोर्समेंट टीम, सूडा के प्रतिनिधि एवं व्यापारी उपस्थित थे।