दवा लेकर जा रहे युवक ने पोल में मारी जोरदार टक्‍कर, मौत

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। दवा लेकर जा रहे युवक ने पोल में जोरदार टक्‍कर मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क पर ओलमा गांव के पास 18 जुलाई की शाम करीब 3.30 बजे घटी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गये। पुलिस शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए सदर अस्‍पताल भेज दी।

जानकारी के अनुसार मृतक अपनी बाइक (संख्या- JH1803) से गढ़वा से कांडी आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के बाइक की गति तेज थी। इस क्रम में उसने सड़क पर खड़े पोल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। पोल के पास दवाएं बिखरी पड़ी थीं। मृतक दवा लेकर कांडी में मेडिकल दुकान में देने जा रहा था।

उसकी पहचान हूर मध्या गांव निवासी देवेन्द्र राम के 27 वर्षीय पुत्र हरिशंकर राम के रूप में की गई। लोगों ने बताया कि मृतक एमआर था। मौत की घटना की सूचना पाकर मृतक का साला राजू कुमार रोते-रोते बार बार बेहोश हो रहा था। मृतक की शादी कांडी निवासी सेवक पासवान की पुत्री के साथ बीते मई महीने में हुई थी। घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

लोगों ने बिजली विभाग पर दुर्घटना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। कहा कि कांडी-गढ़वा निर्माणाधीन सड़क में दर्जनों बिजली पोल खड़े है। मुख्य सड़क पर पोल होने के कारण बार-बार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो रही है। मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलनी चाहिए।

घटना की सूचना पाकर एसआई सुमन कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, सहायक पुलिस के जवान सहित अन्य भी पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। बाइक जब्त कर थाना ले आई।