पाठकों की तस्‍वीर

पाठकों की तस्वीर देश
Spread the love

यह तस्‍वीर विदेश के किसी शहर की नहीं है। भारत के पूर्वोंतर के राज्‍य मिजोरम की है। यहां के लोगों का यह ट्रैफिक अनुशासन है। एक लेन की सड़क पूरी तरह खाली है। दूसरे में लंबी कतार होने के बाद भी लोग बारी का इंतजार कर रहे हैं। ट्रैफिक नियम का पालन कर रहे हैं। ऐसे ही ट्रैफिक व्‍यवस्‍था सुगम बन सकती है। जरूर पहल करें।

सौजन्‍य : सोशल मीडिया

दैनिक भारत से ऐसे जुड़े

आप हमसे फोटो पत्रकार के तौर पर जुड़ें। अपनी यूनिक और ओरिजनल हमें फोटो भेजें। उसके बारे में तीन-चार पंक्ति लिखें। बताएं तस्‍वीर कहां की है। अपना नाम, पता जरूर लिखें। हम उसे आपके नाम से प्रकाशित करेंगे।

यहां भेजें : dainikbharat24@gmail.com