नगर पंचायत छुरिया और अंबागढ़ चौकी में करोड़ों की योजनाओं की मिली मंजूरी

अन्य राज्य देश
Spread the love

हेमंत वर्मा

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत छुरिया में 51 निर्माण कार्यों के लिए 2 करोड़ 72 लाख 46 हजार और नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में 66 निर्माण कार्यों के लिए 2 करोड़ 40 लाख 80 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय से अधोसंरचना मद के तहत यह स्वीकृति मिली है। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने इसके लिए आभार जताया है।

खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने कहा कि नगर पंचायत छुरिया और अंबागढ़ चौकी अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड और नाली निर्माण की जरूरत है। नगर पंचायत के नागरिक और जनप्रतिनिधियों ने यह मांग रखी थी। इस संदर्भ में प्रस्ताव के संदर्भ में उन्होंने नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया से चर्चा भी की थी।

विधायक ने कहा किए 2 करोड़ 40 लाख 80 हजार रुपये से मिली इस स्वीकृति से नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के विभिन्न क्षेत्र में सीसी सड़क, नाली निर्माण होगा। इससे नागरिकों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र के विकास और मूलभूत जरूरतों को पूरा करने प्रतिबद्ध हैं। क्षेत्र में बड़ी तादाद में निर्माण कार्य चल रहे हैं। कई निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक निधि से भी क्षेत्र का विकास हो रहा है।

श्रीमती छन्नी साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं पारदर्शी और विकासपरक हैं। ढांचागत विकास को भी इस सरकार में बढ़ावा मिला है। लोगों की मूलभूत आवश्यकताएं पूर्ण करने पर जोर दिया जा रहा है। मेरा भी यही प्रयास है कि जल, स्वास्थ्य, सड़क की बेहतर सुविधाएं नागरिकों को उपलब्ध हो।