आज इतने बजे जारी होगा आईसीएसई 10वीं का रिजल्ट, इन क्रेडेंशियल्स से चेक करें मार्क्स

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज रविवार को ICSE 10वीं टर्म-2 का रिजल्ट (ICSE 10th Result 2022) जारी करने जा रहा है। शाम 5 बजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड सचिव गेरी अराथून ने बताया है कि सेमेस्टर 1 और 2 के समान वेटेज के साथ फाइनल स्कोरकार्ड तैयार किया गया है।

बोर्ड सचिव गेरी अराथून ने जानकारी देते हुए बताया कि आईसीएसई एग्जाम रिजल्ट का कैलकुलेशन इस तरह किया गया है, जिसमें सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 2 दोनों के नंबर्स को समान वेटेज मिला है। सेमेस्टर 1, सेमेस्टर 2 और प्रोजेक्ट यानी आंतरिक मूल्यांकन के मार्क्स को फाइनल मार्क्स में जोड़कर स्कोरकार्ड तैयार किया गया है।

यहां चेक करें रिजल्ट

cisce.org
results.nic.in.
results.cisce.org

ऑफिशियल वेबसाइट

results.cisce.org या cisce.org पर जाएं।
होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और अपनी क्लास सेलेक्ट करें
अब लॉगिन विंडो पर अपने क्रेडेंशिल्यल रोल नंबर, आईडी, इंडेक्स नंबर, जन्मतिथि भर दें। आपकी स्क्रीन पर मार्कशीट खुल जाएगी।
इसे डाउनलोड कर लें या एक कॉपी अपने पास सेव कर लें।

यहां बता दें कि इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए दो टर्म में परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की तरफ से इन परीक्षाओं का आयोजन 25 अप्रैल, 2022 से 23 मई, 2022 तक 10वीं तक हुई थीं।

इस बार करीब एक लाख छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा दी है। लंबे समय से इन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है।