सावन महोत्सव में उद्यमी महिलाओं को किया गया पुरस्कृत

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। अग्रवाल सभा महिला समिति के तत्‍वावधान में महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित तीन दिवसीय सावन महोत्सव का समापन बुधवार को हुआ। सभी महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्र के उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री की।

महोत्सव में डिजाइनर कुर्ती, साड़ी, प्लाजो, गाउन, स्कर्ट, बेडशीट, लड्डू गोपाल के पोशाक, ज्वेलरी, गिफ्ट आइटम्स, हैंड मेड राखियां, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, बैग, अचार, पापड़ और अन्य सामान रखे गए। ये किफायती दामों में उपलब्ध थे।

पुरस्कार वितरण समारोह में एकल अभियान महिला विभाग की केंद्रीय सचिव श्रीमती उषा जालान मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में प्रवेश कर स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया। सावन मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला उद्यमियों को पुरस्कृत किया।

सुमन हेतमसरिया को बेस्ट डिसप्ले, संध्या बागला को बेस्ट हैंडीक्राफ्ट, मनीषा केडिया एवं विनीता अग्रवाल को बेस्ट सेल्स वुमेनशिप एवं पूजा जालान को बेस्ट एक्जीबिट का पुरस्कार मिला।

मंच संचालन अलका अग्रवाल एवं धन्यवाद अजय डीडवानिया ने किया। समारोह में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष रतन कुमार मोर, मंत्री मनजीत जाजोदिया एवं उपाध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

महोत्सव को सफल बनाने में श्रीमती रूपा अग्रवाल, अलका सरावगी, बीना मोदी, नैना मोर, अनु पोद्दार, रीना सुरेखा, रीता केडिया, बबीता नारसरिया, मंजू केडिया, उर्मिला पाडिया, मंजू गाड़ोदिया, बीना बूबना, प्रीति बंका, प्रीति पोद्दार, सरिता अग्रवाल, सीमा टांटिया, ललिता नारसरिया एवं समिति की अन्य सदस्‍य का योगदान रहा।