नई दिल्ली। सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी है। पुलिस ने राहुल गांधी को हिरासत में लिया है। कांग्रेस ने सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दूसरे दौर की पूछताछ के बीच मंगलवार को सरकार पर राजनीतिक द्वेष की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता आज पूरे देश में ‘सत्याग्रह’ कर रहे हैं।
इधर सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस सांसदों ने राहुल गांधी के नेतृत्व में विजय चौक पर प्रदर्शन किया। इसके बाद विजय चौक पर कांग्रेस नेताओं के विरोध-प्रदर्शन के बीच पुलिस ने राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया है।
सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारत एक पुलिस राष्ट्र है, मोदी एक राजा हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से जानकारी दी गयी है कि विजय चौक पर कांग्रेस नेताओं के विरोध- प्रदर्शन के बीच पुलिस ने राहुल गांधी को हिरासत में लिया।
सोनिया गांधी ‘जेड प्लस’ सुरक्षा में अपने बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ करीब 11 बजे मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर विद्युत लेन में स्थित संघीय एजेंसी के कार्यालय पहुंचीं।
उनसे पूछताछ के मद्देनजर वहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। प्रियंका गांधी ईडी के कार्यालय में ही रुकी रहीं, वहीं राहुल तुरंत ही वहां से निकल गये। राहुल ने राष्ट्रपति भवन के पास विजय चौक पर प्रदर्शन का नेतृत्व किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।