विकास अधिकारी ने एलआईसी अभिकर्ताओं को दिए टिप्‍स

झारखंड
Spread the love

रांची। भारतीय जीवन बीमा निगम की रांची शाखा 2 की टीम इनफिनिटी ग्रुप के अभिकर्ताओं की यूनिट मीटिंग होटल जेनिस्टा इन में 3 जुलाई को हुई। कार्यक्रम में पुरानी इंश्योरेंस के साथ-साथ बदलते दौर में हेल्थ प्लान और यूलिप प्लान के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

सदस्‍यों ने कहा कि ग्राहकों को उनके जीवन मूल्य के आधार पर ही जीवन बीमा लेना चाहिए, ताकि उनके नहीं रहने पर भी उनका परिवार बिना किसी आर्थिक तंगी के आगे अपना जीवनयापन कर सके। एलआईसी ने हाल ही में कम अवधि भुगतान वाला प्लान धन संचय लॉन्च किया है, जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

रोजगार की दिक्कतों के इस दौर में भी एलआईसी बहुत बड़ी संख्या में अभिकर्ताओं की नियुक्ति कर रहा है। विकास अधिकारी अनंत कुमार ने अभिकर्ताओं को काम करने के लिए बहुत सारे टिप्स दिए। ग्राहकों को पॉलिसी से संबंधित सेवाओं के लिए मदद करने का आग्रह किया।

यदि कोई व्यक्ति अभिकर्ता के रूप में फुल टाइम काम करके अतिरिक्त आमदनी करना चाहे, तो वह डंगरा टोली स्थित रांची शाखा 2 में विकास अधिकारी अनंत कुमार से सीधे संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अनूप किस्कु, शाखा प्रबंधक (विक्रय) असलम अंसारी और गेस्ट स्पीकर के रूप में राजकिशोर साहू भी मौजूद थे।