खेत में काम कर रहे युवक की वज्रपात से मौत

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चटनिया के कुशवाडेरा टोला निवासी नरेश यादव के 32 वर्षीय पुत्र प्रदीप यादव की मौत वज्रपात से हो गई। घटना गुरुवार की की है।

जानकारी के अनुसार प्रदीप बारिश के दौरान अपने खेत में काम कर रहा था। तभी चमक के साथ वज्रपात हुआ और उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय, चटनिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह प्रखंड उप प्रमुख नारायण यादव, मुखिया प्रतिनिधि ललू यादव व पूर्व जिला पार्षद हसन रजवार मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों को धैर्य बंधाया। आश्रित को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया।

वज्रपात से मौत की सूचना पाकर राजस्व कर्मचारी वसीम अंसारी और कांडी पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया। मृतक प्रदीप यादव अपने पीछे पत्नी और तीन पुत्र छोड़ गया। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।