मुजफ्फरपुर। चौंकाने वाली खबर बिहार से है, जहां पुलिस और शराब माफियाओं की मिलीभगत से शराबबंदी कानून की धज्जियां ऐसे उड़ायी जाती हैं। आगे पढ़ें।
बिहार में शराबबंदी के बीच माफिया और धंधेबाज शराब की अवैध बिक्री करने में जुटे हैं। मुजफ्फरपुर में इन्हें पकड़ने के लिए बनी उत्पाद विभाग की टीम के जवानों की शराब माफिया से सांठगाठ सामने आई है।
उत्पाद थाने में तैनात होमगार्ड के 19 जवानों को हटा दिया गया है। ये जवान शराब ठिकानों पर छापेमारी से पहले ही सूचना लीक कर देते थे। इससे शराब माफिया और धंधेबाज अलर्ट हो जाते। इसकी एवज में वे उनसे रुपये ऐंठते थे। ये खेल बीते 6 महीने से चल रहा था।
उत्पाद अधीक्षक ने होमगार्ड समादेष्टा को पत्र लिखकर दो महीने से ज्यादा समय से थाने में तैनात होमगार्ड जवानों को हटाने की मांग की थी। उनकी जगह दूसरे जवानों को नियुक्ति देने की अपील की गई।
इसके बाद उत्पाद अधीक्षक ने 19 जवानों को ड्यूटी से मुक्त कर दिया। मुजफ्फरपुर उत्पाद थाने में कुल 88 होमगार्ड जवान तैनात हैं।
कार्यमुक्त करने का आदेश जारी होते ही जवान थाने में ही अधिकारियों से भिड़ गए। स्थिति बिगड़ते देख थाने में तैनात सैप जवानों ने हालात को संभाला और उन्हें शांत कराया।