बीएयू : यूजी इन फिशरीज साइंस का रिजल्ट जारी, महेश शर्मा बने टॉपर

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने गुमला स्थित फिशरीज साइंस कॉलेज के सत्र 2018-19 के विद्यार्थियों के स्नातक पाठ्यक्रम का रिजल्ट घोषित कर दिया। कॉलेज के दूसरे बैच के 23 विद्यार्थी सफल हुए है। महेश शर्मा टॉपर बने।

कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा ने बताया कि महेश शर्मा ने सर्वाधिक 8.906 ओजीपीए/10.000 अंक प्राप्‍त किया। 8.878 ओजीपीए अंक के साथ पूजा कुमारी सिन्हा द्वितीय और 8.834 ओजीपीए अंक लाकर जीशु बनर्जी ने तृतीय स्थान पर रहे। कॉलेज के चार वर्षीय बीएससी (आनर्स) फिशरीज साइंस पाठ्यक्रम में इस वर्ष 11 छात्र एवं 12 छात्राएं शामिल है। कुल 18 विद्यार्थियों ने 8.000 ओजीपीए//10.000 अंक पाया है।

बीएयू कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लगातार दूसरे वर्ष राज्य को फिशरीज साइंस में प्रोफेशनल ग्रेजुएट मिले है। सभी विद्यार्थी इस क्षेत्र में राज्य के ब्रांड एंबसडर है। इन सफल ग्रेजुएट के सहयोग से राज्य में फिशरीज क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।

कॉलेज के एसोसिएट डीन डॉ एके सिंह ने बताया कि कॉलेज के पहले एवं दूसरे बैच के विद्यार्थियों में काफी प्रतिभा है। झारखंड ने फिशरीज क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। इन सफल प्रोफेशनल के समुचित उपयोग से राज्य में फिशरीज क्षेत्र को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

एसोसिएट डीन, शिक्षक श्वेता कुमारी, डॉ इरशाद अहमद, दीपक अग्रवाल, सर्वेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश रवि, इरफान अहमद भट्ट, भातेंदु विमल, डॉ जगपाल, डॉ मीर इस्फाक एवं राकेश रंजन ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।