- फिरायालाल पब्लिक स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन
रांची। फिरायालाल पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति ने प्रेरणादायी संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को किया। प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों के अंदर प्रतियोगिता स्पर्धा को विकसित करने के लिए प्रसिद्ध रसायनविद एवं मोटिवेशनल स्पीकर सौरभ सिंघानिया को आमंत्रित किया था।
सौरभ सिंघानिया ने बच्चों को जीवन पद्धति में बदलाव लाने पर जोर दिया। उनके अनुसार अगर वे आठ दस घंटे की पढ़ाई करेंगे, सोशल मीडिया से दूरी बनाएं रखेंगे तो अपना भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित और समृद्ध बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि आत्मनियंत्रण ही सफलता का आधार है। यदि विद्यार्थी इसे साध लेंगे तो सब अपने आप सध जाएगा।
प्राचार्य ने कहा कि यदि वे विद्यार्थी ने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो उन्हें मोबाइल से दूरी बनानी पड़ेगी। कड़ी मेहनत, कुशल निर्देशन और नियमित अध्ययन से ही सफलता मिलती है। सफलता प्राप्त करके ही वे अपने माता पिता एवं शिक्षकों को गौरवान्वित कर सकते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय प्रभारी श्रीमती हनीत मुंजाल एवं सभी शिक्षक मौजूद थे। संगोष्ठी का संचालन श्रीमती नीतू झा एवं धन्यवाद श्रीमती अर्चना ने किया।