न्‍यूड फोटो सेशन के बाद जमकर ट्रोल हो रहे अभिनेता रणवीर सिंह, देखें तस्‍वीर, पढ़ें कमेंट

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। अभिनेता रणवीर सिंह एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वह अपनी किसी फिल्‍म को लेकर चर्चा में नहीं हैं।

न्‍यूड फोटो सेशन कराने के बाद वह चर्चा में आए हैं। यह फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उनके इस फोटो की तुलना मिलिंद सोनम से की जा रही है। वह वर्षों पहले न्‍यूड फोटो सेशन करा चुके हैं।

न्‍यूड फोटो सेशन कराने के बाद रणवीर सिंह फैंस के निशाने पर आ गये हैं। उन्‍हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

उनकी इस तस्‍वीर पर सैकड़ों फैंस कमेंट कर चुके हैं।

https://www.instagram.com/p/CgXLQ2HPWPS/?utm_source=ig_web_copy_link

ऐसे-ऐसे आये हैं कमेंट

एक्‍टर बनना भी इतना असान नहीं होता। सब कुछ दांव पर लगाना पड़ता है।

लगता है काम नहीं मिल रहा है भाई साबह को

पैसों के लिए नंगा हो गया बेचारा

गांधी जी के 2 बंदर

इससे हमें क्‍या सीख मिलती है, कोई बताएगा

ऐसे लोगों को हम आइडियल मानते हैं