उत्तराखंड सरकार ने पत्रकारों की पेंशन में 3 हजार का किया इजाफा

अन्य राज्य देश
Spread the love

देहरादून। उत्तरखंड सरकार ने पत्रकारों को बड़ा तोहफा दिया है। उनकी मासिक पेंशन में 3 हजार रुपये का इजाफा कर दिया है। उन्‍हें पहले की तरह आवास की सुविधा भी दी जाएगी। सीएमओ ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 20 जून को देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले ‘रन फॉर योग’ कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि हमको संकल्प लेना चाहिए कि आने वाले समय में हम योग को जीवन पद्धति बनाएंगे। नियमित रूप से योग करेंगे। ये संकल्प लेने का समय है। हम योग दिवस के अवसर पर संकल्प लेंगे तो ये योग दिवस मनाना सार्थक होगा।

उधर, सीएमओ ने जानकारी दी कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली पत्रकार पेंशन राशि को 5000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया है। देहरादून आने वाले पत्रकारों को पहले की तरह सूचना विभाग द्वारा आवास दिया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था करने के आदेश दिए।