चल रही थी पार्टी, अचानक छिड़ गयी महाभारत, जानें पूरा मामला

अन्य राज्य देश
Spread the love

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला, पटवारी पति की बेलन से पिटाई कर रही है, वहीं उसकी साली दूसरी महिला की लट्ठ से पिटाई कर रही है। असल में, तीनों पटवारी मित्र एक महिला के घर गए थे।

पटवारियों के मुताबिक, वो खाना खाने गए थे, लेकिन माजरा कुछ और ही है। हंगामा हुआ तो बड़ी संख्या में गांव के लोग पहुंच गए। इसके बाद तीनों पटवारियों की डंडा, बेल्ट, हाथ और मुक्के से जमकर पिटाई हो गई। ● तीनों पटवारी अपना मुंह छिपाते रहे। वीडियो में गालियां भी दी जा रही है। ●

खबर के मुताबिक, बुद्धेश्वर देवांगन, बालमुकुंद राठौर और संतोष दास रात के वक्त किसी महिला के घर पार्टी कर रहे थे। इस बात की भनक पटवारी संतोष की पत्नी को लग गई। पति की करतूत की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी, साली और अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंची।

उसने ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया और सभी ने मिलकर महिला के घर से तीनों पटवारियों को बाहर निकाला और सवाल जवाब करने लगे। इस बीच जमकर हंगामा हुआ। कुछ लोगों ने पटवारियों की मुक्का, झापड़, डंडा और बेल्ट से जमकर पिटाई शुरू कर दी।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस का कहना है कि थाने में कोई शिकायत नहीं की गई है। घटना के बाद पटवारी की पत्नी थाने जरूर आई थी, लेकिन उन्होंने शिकायत नहीं दी है, इसलिए पुलिस ने कोई दखलंदाजी न कर महिला को कोर्ट जाने की सलाह दी है।