सीएमपीडीआई के आरआई ने सीएसआर फंड से स्वच्छता सामग्री प्रदान की

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत स्‍वच्‍छता सामग्री रामगढ़ सिविज सर्जन डॉ प्रभात कुमार को दिया। इसमें 600 लीटर अल्कोहल आधारित हैंड सेनिटाइजर, 250 इयरलूप एन95 फेस मास्क, 2 हजार स्टेराइल सर्जिकल गलब्स एवं 750 एन95 स्टेरी मास्क है।

इस अवसर पर डॉ प्रभात ने कहा कि सीएमपीडीआई प्रबंधन द्वारा प्रदान की गयी इन सामग्री से स्वच्छता अभियान को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, कोविड प्रोटोकॉल में मददगार साबित होगा। इसके लिए उन्‍होंने सीएमपीडीआई प्रबंधन का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई की ओर से विभागाध्यक्ष (कार्मिक एवं प्रशासन) एके मिश्रा, विभागाध्यक्ष (वित्त) एस गांगुली, बरकाकाना के शिविर प्रभारी चंद्र भूषण, श्रमिक प्रतिनिधि विजय कुमार, संजीव कुमार, बिनोद कुमार सिंह, कुंदन कुमार, जिला टीबी ऑफिसर डॉ स्वराज कुमार एवं देवेन्द्र भूषण श्रीवास्तव-डीपीएम-एनएचएम उपस्थित थे।