धनबाद। श्री श्री काली पूजा समिति के तत्वावधान में जिले के हिल कॉलोनी स्थित नवनिर्मित काली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 5 जून से शुरू हुआ। इस अवसर पर आयोजित कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

महिलाएं मंगल कलश लेकर मंदिर परिसर से चलकर नगर भ्रमण करते हुए लोको टैंक पम्पू तालाब पहुंची। पुनः वहां से नगर भ्रमण करते हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम स्थल तक पहुंची।

पुजारियों ने अग्नि मंथन के साथ प्राण प्रतिष्ठा की पूजा विधि विधान के साथ संपन्न कराया। प्राण प्रतिष्ठान का कार्यक्रम अगले 5 दिन तक चलेगा। कार्यक्रम के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। पूरा इलाका जयकारों से गूंजता रहा।

समिति के अध्यक्ष धुरेन्द्र यादव, सचिव प्रमोद कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष जोगिंदर कुमार सिंह के अलावे सुभाष विश्वकर्मा, अजय, अनिल, अजय सिंह, दिलीप सिंह, राजेश यादव, नीलकमल खवास, संजय सिंह, एके दा, दीपक, कुमार अंकेश, राजा, रमेश सिंह, बाबू दा, अनूप हाजरा, मनमोहन सिंह और दारा सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिए।