तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन की एक यूनिट बंद, कम बिजली मिलने से बढ़ी परेशानी

झारखंड
Spread the love

बोकारो। टीवीएनएल के ललपनिया (बोकारो) स्थित प्लांट की यूनिट नंबर-1 बंद हो गई है। इस यूनिट में मेंटेनेंस का काम हो रहा है। यूनिट बंद होने से राज्य में 150 मेगावाट बिजली की कमी हो गई। इस कारण रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में लोड शेडिंग की ग शई। यूनिट नंबर-1 के चालू होते ही बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकेगी।

तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन की एक यूनिट दो जून सुबह 4 बजे से ही बंद है। बोकारो के ललपनिया स्थित टीवीएनएल की एक यूनिट बंद कर दी ग शई है। मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। जानकारी दी गई है कि पावर एक्सचेंज से 161 मेगावाट लिए जाने के बावजूद कुल बिजली 1214 मेगावाट ही उपलब्ध थी, जबकि लगभग 1400 मेगावाट की जरुरत थी। गुरुवार शाम छह बजे से 152 मेगावाट की लोड शेडिंग की जा रही थी। रांची में दिन के समय भी कई इलाकों में लोड शेडिंग कर आपूर्ति की जा रही थी।

इस संबंध में जानकारी दी गई है कि टीटीपीएस की यूनिट नंबर एक की जेनरेटिंग मशीन में कुछ तकनीकी खामी आयी है. इसे ठीक करने के लिए इसे बंद किया गया है। टीटीपीएस की दोनों यूनिट से प्रतिदिन करीब 320 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। एक नंबर यूनिट से 150 से 160 मेगावाट तक उत्पादन होता है। झारखंड के खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, पलामू और गढ़वा जिलों में सुबह से ही हर एक घंटे पर लोड शेडिंग की जा रही थी।

उधर चाईबासा, सरायकेला-खरसावां और जमशेदपुर में भी लोड शेडिंग किये जाने की सूचना है। बताया गया कि मेंटेनेंस का काम चल रहा है। यूनिट नंबर-1 के चालू होते ही बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकेगी।