मांडर उपचुनाव : बंधु तिर्की की बेटी सहित दो ने दाखिल किया नामांकन

Uncategorized
Spread the love

रांची। मांडर विधानसभा उपचुनाव-2022 के लिए अधिसूचना जारी होने के चौथे दिन 2 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इसमें एक पूर्व विधायक बंधु तिर्की की बेटी है। उसके नामांकन के अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय भी मौजूद थे।

उपचुनाव के लिए अभ्यर्थी रांची समाहरणालय में निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय (कमरा संख्या -10 ब्लॉक-।) में नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकते हैं। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्वाची पदाधिकारी या सहायक निर्वाची पदाधिकारी के पास नाम निर्देशन पत्र जमा किया जा सकता है। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 6 जून है। 7 जून, 2022 को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी।

नामांकन पत्र दाखिल करनेवाले अभ्यर्थी

जोहन तिर्की

शिल्पी नेहा तिर्की

नाम-निर्देशन पत्र खरीदने वाले अभ्यर्थी

आनंद पॉल तिर्की

गुलाबी कुमारी

चाईना मिंज

शिशिर लकड़ा