महाराष्ट्र MLC चुनाव : ठाकरे को झटका, BJP के 5 उम्मीदवार जीते; खूब हुई क्रॉस वोटिंग

देश मुंबई
Spread the love

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी को झटका लगा है। बीजेपी इस चुनाव में 10 में से पांच सीटें जीतने में कामयाब रही। कांग्रेस के भाई जगताप ने अपनी ही पार्टी के विधायकों पर गद्दारी करने का आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायकों की अर्जेंट बैठक बुलाई है। शिवसेना के पास 55 विधायकों के अलावा निर्दलीय विधायकों का समर्थन है, लेकिन चुनाव में शिवसेना को सिर्फ 52 वोट मिले हैं। महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में सभी 10 सीटों के परिणाम सोमवार देर रात आ गए। भाजपा अपने सभी पांचों उम्मीदवारों को जिताने में कामयाब रही।

शिवसेना और NCP के खाते में दो-दो सीटें जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट आई है। महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस के 44 विधायक है लेकिन उनके उम्मीदवारों को वोट सिर्फ 41 के मिले। तीन विधायकों के क्रास वोटिंग की।