Jharkhand Weather

jharkhand : चार दिन वज्रपात और दो दिन होगी भारी बारिश

झारखंड मौसम
Spread the love

रांची। झारखंड में चार दिन वज्रपात होगा। दो दिन भारी बारिश भी होगी। इसे लेकर रांची मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।

मौसम केंद्र के अनुसार 27 और 30 जून को राज्‍य क कई स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होगी।

28, 29 जून और एक एवं दो जुलाई को राज्‍य के लगभग सभी स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होगी।

मौसम केंद्र के अनुसार 27 से लेकर 30 जून को राज्‍य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है।

इसी तरह 28 और 29 जून को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह आदि जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है।