बिहार में राज्यसभा चुनाव के पांचों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, एनडीए के तीन और राजद के एक सांसद

देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार कोटे से राज्यसभा की पांचों सीटों के निर्वाचन का कार्य शुक्रवार को संपन्न हो गया है। राज्यसभा के लिए सभी पांचों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। सभी प्रत्याशियों ने दोपहर 3.30 बजे विधानसभा पहुंच कर राज्यसभा के निर्वाची पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह से प्रमाण पत्र हासिल किया।

प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए राजद की निर्वाचित सदस्य मीसा भारती अपनी मां व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व समर्थकों के साथ विधानसभा पहुंची। उनके बाद राजद के राज्यसभा के सदस्य डा फैयाज अहमद भी पहुंचे। इधर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व भाजपा के निर्वाचित सदस्य सतीश चंद्र दूबे और शंभू शरण पटेल के साथ विधानसभा पहले ही पहुंच गए थे।

जदयू के निर्वाचित सदस्य खीरू महतो पहले से ही विधानसभा पहुंच चुके थे। वहीं जब मीसा भारती और डा फैयाज अहमद अपना प्रमाण पत्र लेकर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से निकले, तो उसके बाद भाजपा और जदयू के नेता निर्वाची पदाधिकारी के पास पहुंचे। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में पहुंच गएः एनडीए के तीनों प्रत्याशियों के प्रमाण पत्र लेने के बाद सभी नेता विधानसभा से प्रस्थान कर गए।

निर्वाचन प्रमाण पत्र लेने के बाद सतीश चंद्र दूबे ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को बधाई दी।